शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उतई में शाला प्रवेश मनाया गया

उतई ।शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय उतई में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी थे।अध्यक्षता प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू ने की।विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा पार्षद सरस्वती साहू थे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण से हुई।कार्यक्रम में कक्षा 1ली,6 वी,व 11 वी में प्रवेश लेने छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया उसके बाद ड्रेस,व पुस्तक देकर सम्मान किया।स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हिरवानी ने कहा की शासन के गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से शिक्षक व छात्राएं करे।मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते है जिससे हम सुरक्षित रहे और अध्ययन, अध्यापन को सुनिश्चित करे।नपं उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में न तो शिक्षक को रुचि था न ही छात्राओं को इसके देखते हुए शासन द्वारा स्कूल खोले जाने की घोषणा स्वागतेय है।प्रत्यक्ष रुप से पढ़ाई होने से बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है साथ साथ शिक्षको बच्चे में पढ़ाई के प्रति कितनी रुचि है वह भी दिख जाता है।अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने अध्यापन कक्ष का अवलोकन किया।व छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रकला प्रदर्शन का भी मुआयना किया।
इस दौरान पार्षद तोषण साहू सूरता सिंह गढ़े विधायक प्रतिनिधि संतोष बम्भोले सरपंच गोवर्धन बारले प्रधान पाठक जयश्री कटेन्द्र मुरली लाल ध्रुव संकुल समन्वयक सावंत राम साहू भाग्या मानिकपुरी इंदु देवांगन शकुन साहू हेमिन साहू मनीषा साहू बंसती देवी तनुजा हिरवानी एल आर साहू पी के देवांगन किरण शर्मा रमेश बारले सहित पालक शिक्षक छात्राएं मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन ब्याख्याता अशोक साहू व आभार प्रदर्शन पीके देवांगन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *