कौही के बच्चों को स्मार्ट क्लास की मिली सौगात
कौही में पालकों ने इतवारी त्यौहार पर उत्सव पूर्वक मनाया शाला प्रवेश उत्सव
“अंगना में शिक्षा” मातृशक्तियों के कंधे पर शिक्षा का दारोमदार। महिला सशक्तिकरण-उन्मुखीकरण का भी शाला प्रवेशोत्सव में किया गया आयोजन
शाला खुलने से उत्साहित पालकों ने विविध आयोजन में भागीदारी निभाकर समारोह पूर्वक मनाया प्रवेश उत्सव
पाटन–छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालको की सहमति से 2 अगस्त से शुरू हो रहे स्कूल में शिक्षा के परिपेक्ष में कौही भाटापारा में पालको ने आज गांव में बनाए जा रहे इतवारी त्यौहार पर ही हर्षोल्लास से समारोह पूर्वक विविध आयोजन के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाते 1 अगस्त रविवार को ही प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम की सौगात भी मिली जिसके तहत अब यहां के बच्चे स्मार्ट टीवी एवं कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेंगे।
शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों एवं पालकों से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके तहत मेहंदी लगाने, रंगोली बनाने,जलेबी दौड़ एवं कुर्सी दौड़ में बच्चों एवं पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी प्रतिभागियों को शाला परिवार की तरफ से पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे “अंगना में शिक्षा” योजना की भी जानकारी पालकों को महिला उन्मुखीकरण एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत दी गई तथा मातृ शक्तियों के सहयोग से ही शिक्षा मैं बेहतर विकास की संभावनाओं एवं अपेक्षाओं से अवगत कराया गया।
शाला प्रवेश उत्सव में शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा कौही में प्रथम बैच की छात्रा रही मनीषा सोनकर एवं मरियम मार्कंडेय ने भी इस विद्यालय की शिक्षा को अपने जीवन का स्वर्णिम अध्याय मानते हुए शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कियें।
शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के आसंदी से मनोरमा टिकरिहा सरपंच ग्राम पंचायत कौही ने सभी के सहमति से बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर खुशी जाहिर करते हुए कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य में योगदान देने की अपेक्षा रखी।
इस दौरान मध्यान्ह भोजन संचालक रूद्र नारी महिला स्व सहायता समूह कौही के महिलाओं ने भी बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता युक्त एवं पौष्टिक मध्यान भोजन उपलब्ध कराने की बात कही।
शाला प्रवेश उत्सव में 3 सेल्फी जोन भी बनाया गया था।जो उपस्थित युवाओं एवं लोगों के लिए सेल्फी लेकर स्कूल एवं प्रवेश उत्सव को यादगार बनाने का बढ़िया अवसर बना। इसके लिए सभी ने स्कूल के शिक्षकों की काफी प्रशंसा किये।
शाला प्रवेश उत्सव शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा कौही में मुख्य अतिथि के रूप में मनोरमा टिकरिया सरपंच ग्राम पंचायत कौही, अध्यक्षता उकेश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विशेष अतिथि उप सरपंच धनेश्वर देवांगन, भुनेश्वरी देवांगन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक राजेंद्र मारकंडे, केशव वर्मा, भानमती कुर्रे, मनीषा सोनकर, मरियम मारकंडे कामिनी मारकंडे, टेमन निषाद, गौरी धनकर महेश मार्कंडेय फूलबाई पुसु राम ठाकुर उषा साहू सविता साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं उनके पालक उपस्थित रहे।