रानितराई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा दसवीं और बारहवीं का संचालन करने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से कोविड नियमों का पालन करते हुए उच्च कार्यालय के दिशा निर्देशों के तहत शाला संचालन करने की अनुमति दी गई। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के संरक्षक रमन टिकरिहा और सरपंच निर्मल जैन द्वारा संस्था की छात्रा कु नेहा चक्रधारी को 98%अंक लाने पर शाला में प्रथम तथा दुर्ग जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। इसी क्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भूपेश ठाकुर द्वारा संस्था की कु मेघा यादव तथा कु चन्द्रकला का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ललित ठाकुर, राकेश सिंह ठाकुर,पी आर देशलहरा, ज्ञानेश्वर श्रीवास, सुमित विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, किशोर देवांगन, श्रीमती शशिप्रभा टिकरिहा, श्रीमती सुअंजना चक्रधारी, एवं पालक समिति के सदस्य उपस्थित थे।