रायपुर। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को ज्ञापन सौंपकर गुमशुदा दमयंती साहू का जल्द से जल्द सुराग लगाकर परिजनों को सौंपने का आग्रह किया गया। समाज का संभाग युवा प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक को बताया कि लापता नाबालिक दमयंती के अब तक लापता से परिजनों का बुरा हाल है लापता होने की रिपोर्ट माना थाने मे करवाने के एक महीने के बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है इससे परिजन पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है संभाग युवा प्रकोष्ठ ने अपने ज्ञापन में बताया कि टेमरी माना निवासी गोकुल साहू की 17 वर्षीय नाबालिक सुपुत्री दमयंती साहू आज से करीब महीना भर पहले 25 जून से घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है 26 जून को माना कैंप थाने में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन एक महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है परिजन लड़की की तलाश में मारा- मारा फिर रहे हैं ।
ज्ञापन देने वालों में रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू ,रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गोपी साहू, प्रभारी महामंत्री प्रकाश साहू, संगठन सचिव युवराज साहू भरत साहू, विनय साहू, रामेश्वर साहू शामिल रहे।