छुरा:-छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रमो में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर के पत्र के अनुसार वर्ष 2021 में प्री डी. एल.एड.(डी. एड.) व प्री बी.एड.प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 जुलाई 2021 से प्रारंभ है वही 5 अगस्त 2021 को अंतिम तिथि है एवं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की तिथि 6 से 8 अगस्त व प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 20 अगस्त तक है एवं परीक्षा की संभावित तिथि 29 अगस्त 2021 रविवार को 12:15बजे प्री बी.एड.एवं 29 अगस्त रविवार अपरान्ह 2:00 बजे से 4:00 बजे तक तय किया गया है।उक्त समय सारणी अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक F-15-12/2021/20-3दिनांक 8/07/2021 के अनुसार होना सुनिश्चित किया गया है।अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।उक्त जानकारी डी. एल.एड.विभाग के प्राध्यापक के आर साहू ने दी।