गोंड़पेंड्री सरपंच को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, धक्का देने से आई सरपंच को चोट

पाटन। विकासखण्ड के ग्राम गोड़पेंड्री में पंचायत में चल रही ग्राम सभा मे एक युवक ने जाकर जमकर उत्पात मचाया। सरपंच, सचिव सहित अन्य उपस्थित लोगों को जान से मारने की धमकी भी दिया। सरपंच से धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी भी दिया। सरपंच नीलेश कुमार गनीर ने उतई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम गोडपेन्ड्री में  30 जुलाई को पंचायत भवन में  सरपंच लीनेश गनीर ,सचिव जमावंत वर्मा, पंच रामानंद निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर यशवंत अग्नेकर एवं गौठान समिति अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्य एवं ग्राम सभा के संबंध में आपसी चर्चा कर रहे थे। उसी समय करीब 1.30 बजे ग्राम के अमित यादव पिता द्वारिका यादव पंचायत भवन में आकर  सरपंच सचिव  सहित उपस्थित लोगो को अनावश्यक रूप से मां- बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए सरपंच को जान से मारकर सरपंच बनने की धमकी देते हुए पंचायत भवन से बाहर निकलते समय गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे सरपंच के बाएं आंख भौंह एवं गाल में चोट आयी हैं । घटना को उपस्थित सदस्य गण देखे हैं । बाद में अशोक वर्मा को गवाही देने से जान से मारने की धमकी दिया हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *