भाविका साहू सीबीएसई बारहवीं में 86.6 प्रतिशत लेकर हुई उत्तीर्ण

रानीतराई। मैत्री विद्या निकेतन की छात्रा कुमारी भाविका साहू ने कक्षा बारहवीं सीबीएसई में 86.6 % अंको से उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय में अच्छा स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता परिवार का नाम रोशन किया है कुमारी भाविका साहू रानीतराई निवासी समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार धनराज साहू की छोटी सुपुत्री व पूर्व सरपंच करुणाराज साहू की बेटी है । सफलता पर विद्यालय प्राचार्य ,पालकगण व नेशिता साहू ,जितेंद्र साहू भगवती साहू ,नारायणी उमाशंकर साहू ,चन्द्रिका सुनील साहू ,सतरूपा गजपाल, निखिल गजपाल डायालाल द्रोपती साहू ,तीक्षण साहू ,सरस्वती साहू, मुकेश साहू , सरपंच निर्मल जैन, महेंद्र साहू, भेदप्रकाश वर्मा, यशवंत साव , देवेंद्र पटेल , किशन हिरवानी ,डाली सुरेश साहू , शुचित्रा नरेंद्र तेली , ललित साहू ,शैलेश साहू , डा हरीश साहू , मंजूलता साहू , रुचि हिमांशु साहू , सूर्या साहू ,सृष्टि साहू , पलक साहू , हरषु साहू ,सानू साहू ,सभी ने बधाई के साथ साथ
उज्जवल भविष्य की कामना किये है।
कुमारी भाविका साहू ने बताया कि उनका बोर्ड परीक्षा के हिसाब से अच्छा तैयारी था और अच्छे अंक आना भी था लेकिन कोरोना संक्रमण से परिणाम प्रभावित रहा है लेकिन जो अंक मिले है उनसे संतुष्ट हूं अब आगे की तैयारी करना है सी ए की तैयारी करूंगी ,मेरे सभी अध्यापकों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहती हूं इस उत्तम व अच्छी परीक्षा परिणाम के लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *