पाटन–विगत दिनों सोरम पाटन में आदर्श नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टुमन वर्मा के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया । जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि ग्राम सोरम में 62 वर्षो से यह समिती सचालित हो रही है जिससे कई महत्वपूर्ण समाजिक दायित्वों का पालन कर रहे है इस वर्ष शासकीय विभागों में सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है व गांव के तलाब में मत्सय पालन करने विचार किया जा रहा है समिति के सदस्यों ने सामाजिक व धार्मिक ,त्यौहारों में नवयुवक मंडल समाजिक सहभागिता निभाने का निर्णय लिया ।
कोविड़ 19 के प्रकोप में निधन होने पर मनोज वर्मा,कुवेंद्र वर्मा को श्रंद्धाजलि दी गई ।
जिसमें नरायण कश्यप,आशा राम वर्मा,चैतराम साहू,नीलमणि वर्मा,सनातन वर्मा को कार्यकारीणी सदस्य में रखा गया ।उक्त बैठक में कमलनारायण विनायक,धनश्याम नायक,गुहा राम वर्मा ,कार्तिक वर्मा,सचिव रेवा राम, दुष्यंत ,हेमन्त,पीलू राम वर्मा सहित नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।