दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल तैयारी को लेकर अरसनारा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक हुई


पाटन। ब्लाक के ग्राम अरसनारा के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला अरसनारा के शाला प्रबंधन समिति का बैठक हुआ जिसमें शासन के निर्देशानुसार दो अगस्त से स्कूल में बच्चे नियमित समय में अध्ययन करने आवेंगे। सरपंच हरिशंकर साहू ने बतलाया कि प्राथमिक स्कूल में  पहिली से पाँचवी तक व माध्यमिक शाला में आठवीं के ही बच्चों को शाला आना है। छटवी व सातवी के विद्यार्थी मोहल्ला क्लास में अध्ययन करेंगे। दो अगस्त से स्कूल खुलेंगे इसके पहले शाला की साफ सफाई किया जाएगा  एवं कोविड- 19 से सुरक्षित रहने हेतु विद्यार्थी मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया।  शाला में सेनेटाइजर  का भी छिड़काव किया जायेगा। उपस्थित बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी दिया जाना है। वर्तमान में शाला प्रबंधन समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित है जिसे आगे मध्यान्ह भोजन संचालित करने हेतु ग्राम की पंजीकृत महिला स्व सहायता महिला से आवेदन मंगाया गया है। महिला समूह अपना आवेदन शाला में उपस्थित होकर एक सप्ताह के अंदर आवेदन कर सकते हैं। बैठक में सरपंच एवं अध्यक्ष हरिशंकर साहू, दीपक साहू अध्यक्ष, डेहरलाल साहू, ठाकुरराम वर्मा, दामिनी साहू, रामेश्वरी साहू, मीनाक्षी पटेल, किशनलाल साहू,दुष्यंत वर्मा, राजूलाल साहू, प्रमोद साहू,शिक्षकगण डी आर वर्मा, गजेंद्र कुर्रे, डी एस मानकुर, कमलेश सिंगौर, सीता वैष्णव, लिखेश्वरी चंद्राकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *