पाटन। समीप के ग्राम लोहरसी में बिजली की तार की चपेट में आने से 6 मवेशी की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन मवेशी के घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे खम्भे से बिजली की तार टूट कर लोहरसी छोटे पारा स्थित गौठान में गिर गया । बस्ती के पास स्थित गौठान में उस समय जो मवेशी थे वह विद्युत तार की चपेट में आ गए । घटना को देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल ट्रांसफार्मर के पास से विद्युत प्रवाह बंद किया गया। इस कारण से बहुत बड़ी दुर्घटना टल भी गई।
घटना को लेकर ग्रामीण आश्चर्य में है कि आखिर बगैर हवा तूफान के बिजली का तार अचानक टूट कर कैसे गिर गया। इस घटना से 6 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई है। बिजली विभाग के मैदानी अमला घटनास्थल पर पहुंच विद्युत तार को ठीक करके बिजली चालू की गई। ग्रामीणों ने बिजली तार की चपेट में आने से जिन मवेशियों की मौत हुई है उनके मालिकों को क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की।