पाटन। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को थाना पाटन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। उक्त युवक नाबालिक का दैहिक शोषण करता रहा जिससे की वे गर्भवती हो गई। पीड़ित लड़की के पितां की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार माह बाद आरोपी युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक पाटन थाना के एक गाव में रहने वाली नाबालिक लड़की को ग्राम चीचा थाना पाटन के युवक दिनेश विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 25 साल ने बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। लकड़ी के पितां ने उक्त आरोपी युवक पर शक करते हुवे नामजद शिकायत पाटन थाना में दर्ज कराया था। मामला की गभीरता को देखते हुवे पाटन पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर पता साजी शुरू किया। करीब चार माह बाद उक्त युवक को बिरगांव रायपुर से गिरफ्तार किया। युवक के पास से लकड़ी को भी बरामद किया है।
लकड़ी को घुमाते रहे और शादी भी कर लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक पीड़िता को जगह जगह घुमाता रहा। पहले दुर्ग, नांदगांव, सिकंदराबाद, हैदराबाद में भी कुछ दिन रहा। वहां से बिरगांव आ गए। इसी बीच नांदगांव के कंचन बाग में लड़की पर दबाव बनाकर उसके साथ शादी भी कर लिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।