✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद में भारी बारिश के बीच कस नाले में कल देर रात एक कार डूबी हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है ।
गरियाबंद 2 दिन से जारी सतत बारिश के बीच कस नाला में कल रात एक सफेद रंग की कार डूब गई । हालांकि की किसी के हताहत होने को खबर नहीं है , मगर गाड़ी पूरी तरह से पानी मे डूब गई है और केवल छत ही दिखाई दे रही है गाँव वालों के मुताबिक घटना देर रात की है मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बिरोडार से देर रात वापस मगरलोड जा रहे थे ,वही लगातार बारिश होने के चलते नाले में पानी भरे होने के कारण कार रेत में फ़स गई और पानी की अधिक बहाव होने की वजह से बह गई , फ़िलहाल पुलिस प्रशासन मौक़े पर तैनात है