- प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई यूं ही नहीं लूटने दिया जाएगा – नितेश साहू
दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश की आम जनता की गाढ़ी कमाई को कर्ज में डूबे हुए उनके दामाद के मेडिकल कॉलेज को उबारने के उद्देश्य से उसका सरकारीकरण किया जाता जिससे सीधे तौर पर प्रदेश के आम जनमानस का नुकसान है। उक्त बातें भाजयुमो जिला अध्ययक्ष नितेश साहू ने कहा।
मेडिकल कालेज को लेकर दुर्ग जिला भाजयुमो द्वारा भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में इंदिरा मार्केट चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन कार्यालय मंत्री नीरज पाण्डेय आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कोसरे पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अजय चंद्राकर मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा मंडल भाजपा महामंत्री गण राहुल पंडित तेखन सिन्हा सोनू राजपूत बंटी चौहान नितेश बाफना गौरव शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल के दामाद के निजी मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया था। इस मेडिकल कॉलेज के कर्ताधर्ता के द्वारा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए 125 करोड़ पर का अनुदान रूपी उपहार अपने दामाद को देने वाले हैं। इस विषय को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा विधानसभा में अनुपूरक बजट में ले लिया गया है तथा इस पर आगे की कार्यवाही चालू कर दी गई है किंतु यह निजी संपत्ति है शासकीय संपत्ति नहीं इसलिए से बजट में शामिल किया जाना अपने आप में विधि सम्मत नहीं है इसके लिए अलग से कानून बनाया जा रहा है।
नितेश साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता की खून पसीने की कमाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 125 करोड़ को गिफ्ट बतौर देना चाहते हैं भूपेश सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन की है हमे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज सरकारी हो जाए हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं आपत्ति तो इस बात की लेकर है सरकारी पैसे से अपने दामाद वह देना चाहते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक बार प्रदेश में ढाई साल स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर हो गई है और मुख्यमंत्री एक अस्पताल के चक्कर में पड़े रहे हैं, शर्म है ऐसी सरकार पर।
मौके पर प्रमुख रूप से राहुल सिंह तीजील, राहुल दीवान, मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, मंडल महामंत्री तेखन सिन्हा, राहुल पंडित, सोनू राजपूत, योगेश साहू, राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, चंद्रकांत साहू, देवेंद्र टंडन, बंटी देशमुख, इंद्रभान पाटिल, हरि वर्मा, राहुल भट्ट, अभिषेक टंडन, विपिन चावड़ा, अरुणि दानी, उज्ज्वल ताम्रकार, सुनील राव पुडके, अनिकेत यादव, योगेश ठाकुर, गुलशन दिल्लीवार, संजय शुक्ला, पूनमचंद सपहा, दीपक सिन्हा, फलेंद्र यादव, नीलेश सिन्हा, विकास पुरोहित, प्रवेश शर्मा, निरंजन दुबे, मंगल राजपूत, अमित सिंह, ज्वाला मरकाम, शुभम मानिकपुरी, ईश्वर देवांगन, पार्वती पंडित, अहिल्या यादव, डॉ. भावना दिवाकर, बसंती गायकवाड़, मन्नू साहू, रिंकु पाण्डेय, सुनील अग्रवाल, जितेंद्र ठाकुर, प्रवीण सेनगणेश यादव, प्रेम साहू, मंगल राजपूत, देवेन्द्र सूरी, प्रतीक वर्मा, विक्की साहू, सूरज सेन, मोनू साहू, दीपक गुप्ता, दीपेश निर्मलकर, मनहरण दुबे, यश देवांगन, रवि यादव, पुनीत ढीमर, तुकेश सोनवानी, अनिल यादव, नागेश कोसरे, पुरुषोत्तम यादव, मुकुल देवांगन, हेमंत साहू, राहुल मरकाम, सौरभ देवराज, हिमांशु यादव, रामनारायण देवांगन, उमेश यादव, विजय पाल, ईश्वर कुमार, भूपेन्द्र साहू, कृष्णा तांडी, जयकिशन देवांगन, करन निषाद, संतीश देवांगन, आशीष पाण्डेय, पिंटू निर्मलकर, अनुराग राज, राजा निषाद, वैभव सिन्हा, अंकित चतुर्वेदी, अमन राव, सूरज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।