पाटन–राजकुमारी चंद्रिका सेवा संस्थान द्वारा
पिछले 2 वर्षों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये होम्योपैथी की दवा वितरण की जा रही है
अब आगे भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर केआशंका को देखते हुए संस्था ने फिर से इस दवा के वितरण 25 से 27जुलाई तक तीन दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक श्री संजीवनी पब्लिक स्कूल अमलेश्वर किया गया जिसमें 150 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है इस कैंप का शुभारंभ के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती वसुधा मिश्रा( प्रिंसिपल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सदस्य राज्य आयुष परिषद), विशिष्ट अतिथि धनेश यादव पंच दुर्गा नगर अमलेश्वर एवं हिमांशु शर्मा पंच अमलेश्वर द्वारा हुआ।
जिसमे आस पास के लोग व् विद्यालय के बच्चों के पालको ने मेडिसिन निशुल्क प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के डारेक्टर डा. योगेश तिवारी एव विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती आस्था तिवारी व विद्यालय की शिक्षिकाएँ बबली मैडम, ज्योति मैडम ओमप्रभा मैडम आदि उपस्थित रहे