पाटन जनपद पंचायत कार्यालय के सामने भाजपाइयों ने किया विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पाटन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी पाटन द्वारा विधानसभा स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन आज पाटन जनपद पँचायत कार्यलय के सामने किया गया lधरना प्रदर्शन में पाटन विधानसभा स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा किसान भाइयों बहनों के साथ की जा रही दमनकारी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में मचं संचालन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने भुपेश सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कहे कि किसानो के हित में अहित में काम कर रहा है,किसानो को 2500 रुपये का समर्थन मूल्य देने का घोषणा करने वाले भूपेश सरकार किस्तों में राशि देकर किसानो का अपमांन कर रहा है। वही गांव गांव शराब बिक रहा है,जो कि पाटन के लिए शर्म की विषय बना हुआ है। वही छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तो भूपेश बघेल है,लेकिन पाटन में गांव गांव उनके दम में उनके आड़ में अनेको मुख्यमंत्री बने घूम रहे है,को अपना राजनीति चला रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि भुपेश सरकार अपने आप को किसानो के सरकार बताता है वो न तो किसानों का सरकार है न ही किसान चितक है,वो तो केवल कालाबजारी का चिंतक है ,आज पूरे राज्य में हर एक छेत्र में कांग्रेस राज में कालाबजारी का काम चल रहा है,जिससे किसान परेशान है । आज किसानो को सोसाइटी से नकली खाद, बीज खरीदना पड़ रहा है जो कि किसानो के लिए चिंता का विषय है,और इसीकारण आज कई किसान आत्महत्या कर चुके है। उन्होंने के कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में पुनः एक बार बीजेपी की सरकार आएगी। कार्यक्रम के समापन में भाजपाइयों द्वारा रैली निकालकर पाटन एसडीएम कार्यालय में पाटन एसडीएम को छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से पपत्र सौपा गया।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उत्तर पाटन के मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर ने किया।

मौके पर प्रमुख रूप से प्रभारी मोतीलाल साहू,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू,कुम्हारी मंडल अध्यक्ष पीएन दुबे, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर,मोनु साहू, जनपद सदस्य निर्मला वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम तिवारी, मंडल महामंत्री विनय चन्द्राकर, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष किशोर साहू, धनराज साहू, निर्मल जैन,दीलिप कुर्रे, मनेद्र वैष्णव, खेमलाल देशलहरे,मुकुंद विश्वकर्मा, केवल देवांगन,पिंटू साहू, राजकुमार मिश्रा, कुणाल शर्मा,कैलाश सोनकर ,गोल्डी गोस्वामी,लोकेश साहू , महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष चन्द्रिका साहू, उत्तरा साहू,विनोद अग्रवाल,गायत्री साहू,,रानी चंद्राकर,तारश्वरी साहू,अजय वैष्णव, मोहित साहू, इंद्रमणि पैकरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *