छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी प्रांतीय संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का करेगें घेराव

छुरा– प्रांतीय संगठन रायपुर के आह्वान पर 27 जुलाई 2021 दिन मंगलवार समय 12:00 स्थान बूढ़ा तालाब रायपुर में विधानसभा घेराव हेतु प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत लगभग 11,000 कर्मचारी संस्था प्रबंधक, लेखापाल , लिपिक सहऑपरेटर, विक्रेता ,भृत्य ,चौकीदार सभी कर्मचारी शत-प्रतिशत उपस्थिति देकर महासंघ को तन मन धन से कोविड-19 का पालन करते जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिला का बैनर अवश्य लाएं। सभी प्रदेश पदाधिकारी गण एवं जिला अध्यक्ष गण अपने अपने जिले में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर विधानसभा घेराव के लिए राजधानी कूच करेंगे।

  • प्रदेश के 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियो की लंबित मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चित कालीन आंदोलन। छ.ग.सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 प्रदेश संगठन की ओर से सादर अनुरोध है कि प्रदेश के 2058 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से छ.ग.शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाए जैसे समर्थन मुल्य धान खरीदी , सार्वजनिक वितरण प्रणाली , खाद , बीज , केसीसी ऋण वितरण आदि का सफल संचालन शत प्रतिशत किया जाता है । भारत एक कृषि प्रधान देश है । सहकारिता के माध्यम से गांव गरीब किसानो की सेवा की जाती है । प्रदेश की 2058 सहकारी समितियां सहकारिता की रीड की हड्डी एवं प्रथम सिढी है । जहां सहकारी समितियों मे विगत 35-40 वर्षों से अल्प वेतन में पूर्ण निष्ठा लगन एवं ईमानदारी के साथ लगभग पूरे प्रदेश में 10000 हजार कर्मचारीगण सेवारत है किन्तु खेद एवं चिंतनीय विषय है कि आज भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों को सम्मान जनक वेतन तथा अन्य सुविधाओ से वंचित है । उक्त सभी कर्मचारियों की भविष्य पूर्णतः अंधकारमय है । जिससे पूरे छ.ग. कर्मचारी हतोशाहित व अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है । अतः हमारी प्रमुख लंबित मांग निम्नानुसार है :

1 धान परिवहन देरी से होने के कारण धान में आ रही सुखत एवं अतिरिक्त खर्चों की राशि समितियो को वापस दिलाया जाये ।
2.प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियो को सातवे वेतनमान हेतु वेतन अनुदान पंजीयक महोदय के पत्र दिनांक 25.09.2018 व दिनांक 02.08.2019 माननीय टी एस सिहदेव जी स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री की अनुसंशा अनुदान राशि प्रदाय किया जावे शीघ लागु हो । शासकीय कर्मचारी की भांति नियमित कर वेतनमान दिया जावे ।
3.प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियो को सेवा नियम 2018 के अनुसार प्रबंधक की भर्ती 50 प्रतिशत स्थान पर 100 प्रतिशत समिति के संस्था प्रबंधको को केडर प्रबंधक पद पर सविलियन करते हुए बैंक के अन्य रिक्त पदो पर समिति के अन्य कर्मचारियो को 100 प्रतिशत संविलियन के माध्यम से किया जावें । योग्यता तथा उस बंधन को शिथिल किया जावे तथा प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंको में प्लेसमेंट भर्ती पर रोक लगाई जावे । 4.सहकारी समिति सेवा नियम 2018 में आंशिक संशोधन हेतु संघ द्वारा दिनांक 3.10.2019 को प्रेषित मांग पत्र में कार्यालय माननीय मुख्यमंत्री निवास दिनांक 11.11.2019 एवं माननीय सहकारिता मंत्री के पत्र दिनांक 03.10.2019 पर अनुशंसित टीप को तत्काल लागु किया जावे ।
5.खरीफ विपणन वर्ष आगामी 2021-22 की धान खरीदी नीति में आवश्यक बिंदुओ पर विपणन संघ , बैंक एवं समिति और संघ के बीच में कमेटी गठीत कर धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन किया जावें । उपरोक्त पांच सूत्रीय मांग शीघ्र पूर्ति हेतु आपके ओर सादर आशा व विश्वास के साथ प्रेषित है । यदि उक्त मांगो पर सकरात्मक पहल आपके द्वारा नहीं किया जाता है तो । * संघ के द्वारा अपने पांच सूत्रीय मांगो के लिए दिनांक 15.07.2021 से 18.07.2021 तक पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा काली पटटी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगो की पूर्ति हेतु नारा लगायेगे ।

  • दिनांक 19.07.2021 से 20.07.2021 तक समिति कर्मचारी भोजन अवकाश में मांगो की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के लिए सद्बुध्दि यज्ञ करायेगे । * दिनांक 21.07.2021 को समिति कर्मचारी समिति में उपवास रहते हुए मांगा की पूर्ति हेतु शासन का ध्यानाकर्षण करायेगें ।
  • दिनांक 24.07.2021 को समिति कर्मचारियो द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल तथा 26.07.2021 को विधानसभा का घेराव किया जावेगा । छ.ग. शासन की संचालित संपूर्ण कार्य प्रभावित होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
    लेम्प्स छुरा,चरौदा दुल्ला कोसमी रसेला सिवनी ,पाटसिवनी,कनसिंधी खड़मा लोहझर पक्तिया सोरीद रानीपरतेवा अकलवारा इन सभी समीति के कर्मचारी हड़ताल मे शामिल होने रायपुर जाने के लिये आज छुरा मे संघ की बैठक आहूत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *