पाटन। भारत स्काउट्स एवम गाइड जिला संघ दुर्ग के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार विकासखंड पाटन के सभी शासकीय हाई /हायर सेकेंडरी , उच्च प्राथमिक , प्राथमिक शालाओं के संस्था प्रमुखों के लिए संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से अलग अलग चार पाली में कोविड–19 गाइडलाइन अनुरूप विकासखंड स्त्रोत केंद्र पाटन में किया गया । सर्वप्रथम भारत स्काउट्स एवम गाइड्स विकासखंड पाटन के सचिव द्वारा संस्था प्रमुखों के लिए आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम के उद्देश्य एवम रूपरेखा के संदर्भ में जानकारी दी गई तथा प्रत्येक विद्यालय एवम दल का पंजीयन अनिवार्य रूप से करते हुए स्काउटिंग को आगे बढ़ाने जोर दिया गया । पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम सहायक आयुक्त टी.आर.जगदल्ले , डीओसी श्रीमती नेहा राजपूत , अवधेश विश्वकर्मा , जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण कुमार सिन्हा , प्राचार्य जे.पी.पांडे , श्रीमती मीरा अनिल कुमार , बीआरपी खिलावन चोपड़िया , पीएलए प्रभारी जैनेंद्र गंजीर का स्काउटिंग गाइडिंग परम्परा अनुरूप स्कार्फ वागल से सम्मान किया गया । पश्चात डीओसी श्रीमती नेहा राजपूत , श्रवण कुमार सिन्हा , अवधेश विश्वकर्मा एवम विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा द्वारा क्रमशः oyms (ऑनलाइन यूथ मेम्बरशीप सिस्टम ) ,बिगनर्स कोर्स , बेसिक कोर्स , दल संचालन , वारंट व चार्टर की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया । इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम सहायक आयुक्त टी.आर.जगदल्ले ने सभी संस्था प्रमुखों को कहा कि प्रत्येक स्कूल पंजीयन अनिवार्य रूप से करते हुए दल का संचालन करना सुनिश्चित करें । स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चे अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं तथा सुनागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं । उन्होंने स्काउटिंग को आगे बढ़ाने संस्था प्रमुखों को प्रोत्साहित किया । तथा संस्था प्रमुख संगोष्ठी कार्यक्रम के लिए विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा की प्रशंसा की ।
संगोष्ठी कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एवम आयुक्त प्रवास कुमार सिंह बघेल , जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चन्द्राकर , जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख का विशेष मार्गदर्शन रहा । कार्यक्रम का संचालन विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा एवम आभार प्रदर्शन जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण कुमार सिन्हा ने किया । संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले , प्राचार्य जे.पी.पाण्डे , श्रीमती मीरा अनिल कुमार ,आर.के.चौरे , श्रीमती सविता बेनर्जी , श्रीमती सुनीता सिंह , श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा , श्रीमती एस.बक्शी , नरेश कुमार शर्मा , दुलार सिंह ठाकुर , श्रीमती स्नेहलता तिवारी , डीओसी नेहा राजपूत , अवधेश विश्वकर्मा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण कुमार सिन्हा ,पूर्व बीआरपी मोहित शर्मा , विकासखंड सचिव ललित कुमार बिजौरा , बीआरपी खिलावन चोपड़िया , पीएलए प्रभारी जैनेंद्र गंजीर , विकासखण्ड समन्वयक नींव कार्यक्रम ओंकार मिश्रा , हलधर साहू , प्रदीप कुमार वर्मा , महेंद्र वर्मा , विजय कुमार सुनहरे , मुकेश साहू , राजेश कुमार वर्मा , मोहन यादव , गोपेन्द्र साहू , घनश्याम सिंह नेताम ,हेमंत मढ़रिया , बी.आर.बंछोर, सुखनन्दन यादव , कृष्ण कुमार वर्मा , दानेश्वर वर्मा , विजय बंछोर , ओमप्रकाश वर्मा , कमलकांत देवांगन , खेलावन सिंह कुर्रे, के.पी.ठाकुर , ललित कश्यप , सत्येंद्र पाल सिंह राठौर , श्रद्धा वर्मा , मिताली चौधरी , मनोरमा ठाकुर , जितेंद्र वर्मा , सहित संकुल शैक्षिक समन्वयक एवम 234 संस्था प्रमुख शामिल हुए ।