भिलाई। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन गुरुवार को शक्ति भवन में प्रदेश पदाधिकारी व जिला कार्यकारी व राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्मपन हुआ उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ सुमित सुशीलन जी व भिलाई रिसाली नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी हितेष शुक्ला व राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राज पाण्डेय का आगमन डी पी एस चौक भिलाई में महिला युथ विंग की अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू के नेतृत्व में व दुर्ग जिला अध्यक्ष सुशील पाण्डेय की उपस्थिति में प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा की अगुवाई में गर्म जोशी से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दुर्ग जिला महिला युथ विंग की जिला अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू के नेतृत्व में शक्ति भवन रिसाली में कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बतौर छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ सुमित थे विशेष अतिथि हितेश शुक्ला भिलाई रिसाली नगर निगम चुनाव प्रभारी राहुल राज पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पिलोदिया संगठन मंत्री श्री रामायण रजक प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू प्रदेश महामंत्री रवि यादव प्रवक्ता, मुकेश वर्मा प्रदेश महासचिव उपस्थित थे। कार्यक्रम को हितेश शुक्ला , राहुल राज पाण्डेय, मुकेश वर्मा , महिला युथ विंग की अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू दुर्ग जिला अध्यक्ष सुशील पाण्डेय जनता से जुड़े मुददों पर विचार रखा । इसी कड़ी में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ सुमित सुशीलन ने अपने उदबोधन में केंद्र सरकार पर नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है सारे झुठे वादे सामने नजर आने लगे हैं। जिसका नतीजा बंगाल चुनाव में दिख चुका है । आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता से कोसो दूर रहेगी । डाॅ सुमित ने छत्तीसगढ़ के सरकार पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कोरोना महामारी में लाॅकडाउन से छत्तीसगढ़ की गरीब जनता आर्थिक तंगीयो से गुजर रही है संक्रमण के चलते कई गरीब परिवार लाचार हो गये हैं । श्रमिक मजदूरों का बुरा हाल है । राज्य सरकार किसी प्रकार के आर्थिक पैकेज उपलब्ध नहीं कराई। चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था में नाकाम रही है जल्द ही राज्य सरकार के खिलाफ जनहित के लिए आंदोलन करने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारीयों जिला पदाधिकारीयों शामिल कार्यकर्ताओं मंच संचालन करते हुए आभार प्रकट प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने किया।