छुरा ….आज छुरा नगर में मुस्लिम भाइयों ने इदुल अजहा का त्यौहार कोविड 19 का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से मनाया आज सुबह समाज के लोग नए कपड़े पहनकर रजा मस्जिद पहुचे जहा रजा मस्जिद के इमाम मुजाहिर हुसैन के द्वारा ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई गई नमाज के बाद लोगो ने देश व दुनिया मे अमन चैन के लिए विशेष दुवा मांगी साथ ही देश मे फैले कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए भी विशेष दुवा की गई।रजा मस्जिद के इमाम के द्वारा मुजाहिर हुसैन द्वारा ईदुल अजहा त्यौहार व कुर्बानी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ईदुल अजहा नमाज के बाद एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी गई वही नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा मुस्लिम कब्रिस्तान पहुचकर मरहुमो के कब्र पर फूल चढ़ाकर विशेष दुवा मांगी गई। इसमें प्रमुख रूप से हाजी हबीब भाई , हाजी बारी भाई , हाजी अब्दुल सत्तार मेमन, हाजी सत्तार खान, हाजी चिराग अली, हाजी अब्दुल रहमान मेमन, हाजी आरिफ मेमन, अब्दुल समद खान, सदर सुल्तान खान, सलीम मेमन, मन्नान खान, जमसीर कुरैसी, जब्बार अली, इमरान अली, सरवर खान, इस्माइल खान , कादर खान, इस्माइल मेमन, लकी मेमन, जावेद चौहान, रउफ खान, हनीफ मेमन, नसीब खान, और मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।