छत्तीसगढ़ काव्य श्री सम्मान से कवि श्रवण कुमार साहू”प्रखर” अलंकृत ,,,,विश्व हिंदी रचनाकार मंच नें किया आयोजन

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

राजिम/गरियाबंद:–

विश्व हिंदी रचनाकार मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ के हिंदी रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु संचालित सम्मान योजना2021के अंतर्गत हिंदी के प्रचार प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए गरियाबंद जिले के सक्रिय शिक्षक/साहित्यकार श्री श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”को “छत्तीसगढ़ काव्य श्री सम्मान2021″से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया। हिंदी भाषा के संवर्धन हेतु अपने गद्य एवम पद्य साहित्य के माध्यम से समाज जागरण हेतु कार्य करने वाले देश के अनेक नामचीन हस्तियों को यह सम्मान प्रदान किया गया।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से गरियाबंद जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”को”भी सम्मानित किया गया है, ज्ञात हो कि साहू जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम कोरोनाकाल में भी लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण को बढ़ावा देते हुए सामाजिक जागरूकता का कार्य सतत रूप से किया है।साहू जी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर जन मानस तक अपनी रचनाओं से हमेशा प्रेरक के रूप में कार्य करते रहे हैं।इनकी कविताएं एवम आलेख अनेक पत्र पत्रिकाओं में सतत प्रकाशित होते रहता है,इनकी छत्तीसगढ़ी काव्य कृति”महानदी के धारी”प्रकाशित हो चुका है।साहू जी के इस सम्मान हेतु त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा की ओर से मकसूदन साहू बरीवाला,रोहित माधुर्य, केवरा यदु भारत प्रभु,छग्गु यास अडील, कोमल सिंह साहू,मोहनलाल मणिकपन, किशोर निर्मलकर, डॉ रमेश सोनसायटी,केवरा यदु,नरेंद्र पार्थ सुरेश बंजारे,प्रिया देवांगन,जिला मानस संघ से मुन्नालाल देवदास श्रीमतीअन्नपूर्णा साहू,उमेश साहू संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से जितेंद्र सिंहा,प्रदीप साहू,उपेंद्र प्रताप सिंह राखी मौर,कौशिल्या साहनी साहित्यिक मंच की ओर से तुषार शर्मा”नादान”दिलीप टिकरिहा,चेतन चौहान,सुरेंद्र अग्निहोत्री,टोमिन साहू, द्रौपदी साहू, ताराचंद साखरे पुरुषोत्तम चक्रधारी,सहित अनेक इष्ट मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *