गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पंचायत पुरई को दिए लाखों रुपये की सौगात

रिपोर्टर-रोशन सिंह बम्भोले

उतई ।दुर्ग ग्रामीण विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के आशीर्वाद से ग्राम में पेयजल समस्या का समाधान संभव हो पाया।वार्ड एक बाँधा तालाब के पास सोलर पैनल ड्यूल, वार्ड नंबर 5 गस्ती पेड़ के पास हैण्डपंप, वार्ड नंबर 20 सुंदर नगर मे हैण्डपंप व वार्ड नंबर 20 लिमाही भाठा मे हैण्डपंप।इसी प्रकार विधुत समस्या के समाधान के लिए एडीशनल ट्रांसफार्मर ,बाजार चौक में 16 मीटर ऊचाई का हाईमास्क लाइट व सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट की सौगात मंत्री के प्रयास से प्राप्त हुआ है।कोरोना से बचाव के लिए मंत्री सदैव ग्राम पंचायत पुरई के सरपंच उमा रिगरी से सतत संपर्क कर मार्गदर्शन व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं।समय समय पर पूरे गांव का सेनेटाइजर एवं वैक्सीनेशन के लिए जरूरी सेवाएं प्रदान करते हैं।चूंकि पुरई ग्राम की शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आसपास अलग ही पहचान है इसलिए मंत्री यहां के लिए मंत्री अलग ही योजना बनाकर रखते हैं। इस कार्य मे उनकी पूरी टीम जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव, कृषि सभापति व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य योगिता चंन्द्राकर ,जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जनपद पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, पूर्व कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग केशव बंटी हरमुख, दिवाकर गायकवाड़ का अमूल्य योगदान सदैव रहता है।इन सब जनकल्याणकारी योजनाओं को साकार होते देखकर ग्राम पंचायत पुरई सरपंच उमा रिगरी, उपसरपंच श्रीमती शीतला ठाकुर, पंचगण दिनेश लहरी,श्रीमती भगवती साहू, श्रीमती सुमित्रा ठाकुर, लता सेन,यशवंत यादव, द्वारका खरे,पुष्पा साहू, भुवन साहू, लीला पटेल, मीना राजपूत, रुखमनी साहू, मानिक साहू, टेमन लाल साहू, राजेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश्वरी साहू, ललिता बंजारे, नंदकुमार लहरी,राकेश सेन, हेमीन यादव एवं समस्त ग्रामवासी पुरई मंत्री के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *