देवरीबगला / सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर हुई अज्ञात आरोपियों की शिनाख्ती।
चोरी के 11 नग मोबाईल सहित 03 आरोपियों को भिलाई जिला दुर्ग एवं गंडाई जिला कवर्धा से किया गया गिरफ्तर।
11 दिन पहले ही सेन््ट्रल जेल दुर्ग से जमानत पर रिहा हुआ है आरोपी जहर उर्फ सचिन चोरी के प्रकरण में निरूदधा था।
दिनांक 18/19.07.2021 की दरम्यानी रात थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम देवरीबंगला के वर्धमान मोबाईल एवं कम्प्यूटर दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे 21 न मोबाईल हैण्डसेट और नगदी 4-5 हजार रूफ्ये चोरी कर ले गये थे। प्राथी अभिषेक जैन की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध कमांक 91 //2021,बारा-457,380 भादवि पंजीबछ कर विवेधना में लिया गया। मामले को मम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, सदानंद कुमार के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते के निर्देशन पर घटना सकल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों थ कर्मचारियों को अत्यावश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन बोरकर थाना प्रभारी देवरी, निरीक्षक मनीश शर्मा, निरीक्षक भानुप्रताप साव के साथ एक विशेष टीम तैयार किया गया। टीम के छ्वारा घटना सकल ग्राम देवरी ,डौण्डीलोहारा ,कुसुमकसा, राजहरा में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पता तलाश प्रारंभ की गई ।पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से आरोपियों के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम को भिलाई जिला दुर्ग रवाना किया गया। जिसमें प्रकरण के 01 आरोपी गुरूपाल सिंह उर्फ मौत पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प] भिलाई को कोहका भिलाई से 02 आरोपी को जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल पिता शिवकुमार उप्र 21 साल निवासी अर्जुन नगर संग्राम चौक केम्प 1 भिलाई एवं 03 आरोपी चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पिता जसविंदर सिंह उम्र 28 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प। भिलाई जिला दुर्ग को ग्राम लाखाटोला गड़ई जिला कवर्धा से गिरफ्तार कर बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से 11 नग मोबाईल हैण्डसेट बरामद किया गया। आरोपियों की फ्तासाजी में सीसीटीवी फुटेज का महत्वपूर्ण भूमिका रही। आपराधिक मामल् मे जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल 11 दिन पूर्व ही चोरी के प्रकरण में दुर्ग जेल से जमानत पर रिहा हुआ था एवं चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पूर्व में डकैती के आरोप में जेल जा चुका है। अभी जमानत पर था।
गिरफ्तार आरोपी गुरूफल सिंह उर्फ मौत पिता सुखदेव सिंह उम्र 30 साल, निवासी अर्जुन नगर केम्प। भिलाई, जहर उर्फ सचिन उर्फ राहुल पिता शिवकुमार उम्र 21 साल, निवासी अर्जुन नगर संग्राम चौक केम्प 1 भिलाई, चन्दु उर्फ चन्दन सिंह पिता जसविंदर सिंह उम्र 28 साल, निवासी अर्जुन गगर केम्प1 थाना-वैशालीनगर
उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक श्री नवीन बोरकर, निरीक्षक श्री मनीष शर्मा, निरीक्षक श्री भानुप्रताप साव, सउनि अजित महोविया, आरक्षक विपिन गुष्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विवेक शाही, सलमान खान, जिला दुर्ग थाना खुर्सीपार से आरक्षक डी.प्रकाश एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक खूमलाल चुरेक्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देवगन की सराहनीय भूमिका रही है।