भिलाई-- नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (भापुसे.) जिला दुर्ग के निर्देशानुसार जिले मे अवैध रुप से संचालित हो रहे शराब बिक्री पर नकेल कसने के आदेश के परिपालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी विजय ठाकुर के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है |
आज सुुुनचच थाना भिलाई नगर मे सूचना प्राप्त हुआ कि, सेक्टर 10 बीएसपी. अस्पताल के पीछे भिलाई मे एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे अपने पास अवैध रुप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है , जिसकी सूचना पर थाना भिलाई नगर से सहायक उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व मे टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किया , घटनास्थल सेक्टर 10 बीएसपी. अस्पताल के पीछे मे आरोपी पारस उर्फ बिट्टू मंडल पिता पिता नागेन्द्र मंडल उम्र 21 साल साकिन बजरंग चोंक रुआबांधा भिलाई के कब्जे से 34 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2720 रुपये को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा |