रायपुर। प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में स्ट्रिंगर की नियुक्ति के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं । चयनित किए गए स्ट्रिंगरों की नियुक्ति दो वर्ष के अनुबंध के आधार की जाएगी । पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र, दूरदर्शन केन्द्र, शंकर नगर, रायपुर के समाचार एकांश में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड-पोस्ट से प्राप्त होने की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2021 है ।
आवेदन-पत्र के साथ रूपये 1000 (एक हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट) डीडीओ, दूरदर्शन केन्द्र, रायपुर के नाम से जमा करना अनिवार्य है ।
एक आवेदक केवल एक ही जिले से आवेदन कर सकता है । आवेदकों को अपने आवेदन-पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख करना होगा कि वे किस जिले से स्ट्रिंगर बनना चाहते हैं ।
आवेदक के पास स्वयं का डिजिटल कैमरा होना चाहिये । उच्च कोटि के कैमरा रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जायेगी । आवेदक को कैमरा संचालन में दक्ष होने के साथ ही साथ समाचार संकलन और पत्रकारिता का पर्याप्त अनुभव भी होना चाहिए । आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए प्रसार भारती के वेबसाईट- prasarbharati.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है ।