पाटन। उतई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मटंग में अवैध शराब बिक्री को लेकर सरपंच, उपसरपंच,पंचों तथा ग्रामीणों सहित थाना में लिखित सूचनार्थ किया।
गौरतलब हो कि ग्राम मटंग में कल अवैध शराब बिक्री को लेकर उतई पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी ! किन्तु गाँव में ऐसे और कितनों ही चोरी छुपे अवैध शराब बिक्री करने वाले लोग है जो शराब बेचते है !
आवेदन में आगे लिखा है की गाँव में अवैध शराब की बिक्री की वजह से चौंक चौराहे पर शराबीयों का जमावड़ा लगा रहता है तथा ग्राम में अशांति, लड़ाई,महिला उत्पीड़न तथा मुहल्ले में आने जाने वालें लोगों को शर्मसार होना पड़ता है!
अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री के कारण गांव के साथ-साथ आसपास अन्य गाँव के लोग भी शराब खरीदने आते है!
•ग्राम प्रमुखों ने बनाया था अवैध शराब बिक्री और खरीदी को लेकर नियमावली,
इससे पहले कुछ दिनों पूर्व अवैध शराब की बिक्री तथा खरीदने को लेकर गाँव सियान तथा प्रमुख लोगों ने चौपाल लगाकर इस विषय में नियमावली बनाया था,ऐक दो झने ग्रामीणों को नियमानुसार अवैध शराब बिक्री तथा खरीदने में दंडित भी किया था कुछ दिन तक प्रभाव में रहा किन्तु फिर पुनःअवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गया!
पंचायत प्रमुख तथा ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया है की आगे कोई ठोस कदम उठाते हुये कार्यवाही करे जिससे गाँव में पूर्णरूप से अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाय जा सके!
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डेगेशवरीरमेश वर्मा, उपसरपंच सतीश कौशिक,पंचगण राकेश चंद्राकर, खेमसिंग ठाकुर,तोरण लाल, तथा राजू हिरवानी,अमित हिरवानी,रमेश वर्मा,मीना वर्मा, जमुना वर्मा गायत्री वर्मा,खिलेश्वरी,रेणु चंद्राकर,श्रीमती तरुणा हिरवानी,श्रीमती सुलोचना साहू श्रीमती बिसंतीन साहू, दादू वर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे!