पाटन एनएसयूआई के पदाधिकारी निजी स्कूलों की मनमानी और फीस को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पाटन। आज पाटन एनएसयूआई द्वारा सुधा मेमोरियल स्कूल अंग्रेजी माध्यम उतई तहसील जिला दुर्ग में संचालित एक निजी स्कूल में जिसमें पालकों के पास स्मार्टफोन की अनुपलब्धता और नेटवर्क नहीं होने के कारण बच्चे ऑनलाईन क्लास पढ़ाई करने में वंचित हो जाते थे और उसके उपरांत भी स्कूल संचालक के द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर 100% फीस ले रहे हैं, जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में 50% प्रतिशत फीस लिया जाए, जिसको नजरअंदाज करते हुए कुछ स्कूलों में शत प्रतिशत फीस की मांग कर रहे हैं और स्थानांतरण प्रमाण पत्र और अंकसूची के लिए बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसमें राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पालक से फीस नहीं वसूलने के निर्देश जारी किए थे लेकिन निजी स्कूल संचालक 100% फीस लेकर मनमानी कर रहे हैं जिसको लेकर आज एनएसयूआई ने कारवाही को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से तत्काल कार्यवाही करने की अपील किया गया, जिसमे मुख्य रूप से पाटन विधानसभा अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, विधानसभा उपाध्यक्ष राकेश साहू,ब्लॉक अध्यक्ष रवि यादव, महासचिव गजेंद्र पारकर, पाटन महाविद्यालय प्रभारी युवराज साहू, विधानसभा महासचिव सौरभ वर्मा , राजा टिकरिहा सहित एनएसयूआई के छात्र नेता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *