खारुन नदी में 2 युवक डूबे:जमरांव में दोस्तों के साथ नहाने गए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत; महादेव घाट पर भी युवक की जान गई

रायपुर। खारुन नदी में रविवार रात से साेमवार दोपहर तक दो युवकों की लाश बरामद की जा चुकी है। पहला मामला जमरांव इलाके का है। दूसरी घटना महादेव घाट के किनारे की है। दोनों ही प्रकरणों में दुर्ग जिले की अम्लेश्वर थाने की पुलिस जांच में जुटी है। ये इलाका रायपुर और दुर्ग जिले के बॉर्डर पर है। यहां गश्त, निगरानी और सुरक्षा के उपायों की कमी और लोगों की लापरवाही की वजह से पिछले एक महीने में 5 युवकों की जान जा चुकी है। खास बात ये है कि ये सभी मरने वाले दोस्तों के साथ यहां नहाने या बारिश के वक्त पिकनिक मनाने पहुंचे थे मगर जिंदगी गंवा बैठे।

4 घंटे के रेसक्यू के बाद मिली एमआर की लाश
पहला मामला जमरांव इलाके का है। रविवार की रात पुलिस ने खबर मिलते ही डूबे हुए युवक को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 45 मिनट की तलाशी के बाद अंधेरा अधिक होने की वजह से गोताखोर पानी से बाहर आ गए। इसके बाद सुबह करीब 6 बजे अमलेश्वर पुलिस की टीम और गोताखोर फिर से नदी के किनारे पहुंचे। करीब 3 से 4 घंटे बाद लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान उज्जवल ठाकुर के तौर पर हुई।

उज्जवल पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। वो चंगोराभाटा इलाके का रहने वाला है। संडे की शाम अपने 4 दोस्तों के साथ जमरांव में खारुन नदी के किनारे पहुंचा। सभी ने यहां कुछ वक्त के बिताया और इसके बाद नहाने के लिए नदी में उतरे। पानी के गहरे हिस्से में पहुंचते ही घबराकर 4 दोस्त पानी से बाहर आ गए मगर उज्जवल आंखों से ओझल हो चुका था। सुबह इसकी लाश मिली। महादेव घाट इलाके से सुबह नदी के किनारे पर विनोद नाम के युवक की लाश मिली। इसका शव पानी के बहाव से किनारे पर आ चुका था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। विनोद के बारे में और कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है पुलिस इसके घर वालों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *