विश्व जनसंख्या दिवस पर शौर्य संगठन ने किया पौधरोपण… सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र साधन-उमेश

रिपोर्टर:रोशन सिंह बम्भोले

उतई । नेहरू युवा केन्द्र एवं बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए से सम्बंधित शौर्य युवा संगठन व गायत्री परिवार कोडिया द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ग्राम के मुक्तिधाम में पौधरोपण किया गया। आदर्श ग्राम कोडिया के शौर्य युवा संगठन एवं गायत्री परिवार द्वारा पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए अनेक जागरूकता अभियान चलाया जाता है। संगठन द्वारा ग्राम के पर्यावरण प्रेमी उमेश साहू एवं लतखोर निषाद जी के नेतृत्व में पिछले 4-5 वर्षों से विशेष रूप से तरुपुत्र तरुमित्र अभियान व मिशन हरियर पागी जैसे कार्यक्रम चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का कार्य कर रही है। साथ ही पौधरोपण के लिए इच्छुक व्यक्तियों को साधन सामग्री उपलब्ध कराने का भी कार्य कर रही है। रविवार को संगठन द्वारा ग्राम के मुक्तिधाम में करीब 15 पौधे रोप गए जिसमें नीम, बहड़ा, आम, पीपल, बरगद, अशोक आदि के पौधे शामिल थे।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष एवं संगठन के संरक्षक भरत चंद्राकर, गायत्री परिवार कोडिया प्रमुख उमेश साहू, पर्यावरण प्रेमी लतखोर निषाद, संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, पूर्व पंच लोचन साहू, लखन निषाद जी उपस्थित थे।
इस दौरान नवदम्पति बने संगठन के प्रशासनिक सलाहकार दीपक व मंजू यादव ने पौधे रोपकर सफल पारिवारिक जीवन के लिए प्रकृति से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही संगठन सांस्कृतिक एवं कला विभाग की सहप्रभारी गायत्री निषाद ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पौधरोपण कर वसुंधरा का श्रृंगार करने का संकल्प लिया।
उमेश साहू जी ने विकास के नाम पर अंधाधुंध पौधों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा हम सबको अब स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि सुरक्षित जीवन के लिए अधिकाधिक पौधरोपण ही एकमात्र साधन है।
लतखोर निषाद जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि धरती को कुरूप होने से बचाने के लिए हमें प्रत्येक अवसरों पर पौधरोपण करना चाहिए। वर्तमान में हो रही अनेक आपदाएं हमारे द्वारा किये गए अनियंत्रित व्यवहार का ही फल है।
संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज ने विश्व की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे सामने जनसंख्या विस्फोट व वनों की कटाई दो मुख्य समस्याएं है जो पर्यावरण को तेजी से बीमार कर रहा है। हमें दोनों समस्याओं को नियंत्रित करना है इसके लिए युवा पीढ़ी को खुलकर आगे आना होगा।
पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक सलाहकार जितेंद्र दीपक, खिलेंद्र पटेल, यादवेंद्र, आनंद, गायत्री, ममता, लक्ष्मी, नेमचंद, दीपक, मंजू सहित शौर्य संगठन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *