रिपोर्टर- रोशन सिंह बम्भोले
उतई। पुलिस थाना उतई अंतर्गत आने वाले ग्रामो के कोटवारों का थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पांडेय ने बैठक लेकर कानून संबधी सूक्ष्म जानकारी प्रदान करते हुए बतलाया की आप लोग ग्राम स्तर पर ग्रामीणों को कानून के बारे में समझाने का प्रयास करे व क्षेत्र में जुआ,सट्टा के प्रति सजग रहते हुए थाना में सूचना देवे ताकि उस पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। ताकि अवैध कामो पर विराम लग सके। ग्राम में छोटी- छोटी बातों पर झगड़ा,विवाद को ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत के माध्यम से निपटाने का भी प्रयास किया जावे। इस दौरान ग्राम सेलूद,पहन्डोर,पेन्ड्री,परसाहि डूमरडीह कोडिया सहित अन्य ग्राम के कोटवार शामिल थे।