थाना पाटन पहुँचे पुलिस अधीक्षक दुर्ग , थाना निरीक्षण कर पाटन एसडीएम एवं जनप्रतिनिधियों से जाना क्षेत्र का हाल ।


पाटन । दुर्ग जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को  थाना पाटन का औचक निरीक्षण करने थाना पाटन पहुँचे जहां पर उन्होंने पाटन थाने के कार्यप्रणाली को देखा इसके साथ ही पाटन के आलाधिकारी एवं नगर के जनप्रतिनिधियों से भी पाटन का हाल जाना ।  पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल  नवीन पद स्थापना के बाद  मॉडल थाना पाटन में पहली बार आगमन हुआ । थाना के अभी स्टाफ से मिलकर उनके कार्य के संबद्ध में बातचीत की किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधा संपर्क करने की बात भी उन्होंने स्टाफ से की । नगर के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे जानकारी हासिल किया  श्री अग्रवाल प्रथम एस पी है जिन्होंने खुद होकर जन प्रतिनिधियों ,अखबार के स्थानीय प्रतिनिधियों से सीधे चर्चा कर सभी परिस्थियों से अवगत हुए श्री अग्रवाल के इस तरह से सरल भाव से मुलाकात करने को लेकर सभी ने प्रशंसा किया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त देवांगन ने स्व रचित एक पुस्तक एस पी को भेंट कियाइस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमन्त देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, नगर पंचाय उपाााााध्यह बलदाऊ भाले,कैलास देवांगन, मनीष देवांगन,  एस डी एम विपुल गुप्ता , एडसीओपी  आकाश राव गिरेपुंजे,थाना प्रभारी शिवानन्द तिवारी ,थाना स्टाफ  के अलावा अखबार के स्थानीय प्रतिनिधि  उपस्थित रहे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *