छुरा….. गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत छुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोसमबुडा में मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू(सांसद महासमुंद) , विशेष अतिथि श्रीमती केसरी ध्रुव(जि. पं. स. गरियाबंद), विशेष अतिथि श्री मति तोकेश्वरी मांझी (अध्यक्ष ज. पं. छुरा), एवं अध्यक्षता श्री कौशल ठाकुर (सरपंच ग्रा पं. कोसमबुड़ा), ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पुर्व सरपंच उमेदसोरी, उपसरपंच सहित सभी पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बिहान समुह के सदस्य एवं अधिक संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।