छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासकीय व निजी अस्पताल बनें कमायी की दुकान – राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस

भिलाई। राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने ईलाज के नाम पर हो रही बेहिसाब वसूली पर चिंता व्यक्त करते हुए जारी बयान में कहा है कि कोरोना महामारी के आड़ में शासकीय अस्पताल व निजी अस्पतालों में ईलाज के नाम पर चल रही लापरवाही व मरीजों से लुट खसोट के समाचार मीडिया में प्रकाशित हुऐ हैं लेकिन अस्पतालों में ना कुछ सुधार आया और ना हि किसी प्रकार की कार्यवाही की गई इन दिनों प्रदेश के सारे अस्पतालों में मरीजों से अनाप सनाप फीस वसूलने की वजह से सुर्खियों में है अस्पताल का स्वरूप व्यवसायिक हो गया है कार्यरत चिकित्सक कर्मचारी व अस्पताल प्रबंधन ईलाज के नाम पर गरीब मरीजों को लुटना शुरू कर दिया है आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अस्पताल अपने मंहगे ईलाज के लिए जाना जाने लगा है वर्मा ने कहा है कि सबसे बढ़िया छत्तीसगढ़िया नारा पूरे भारत वर्ष में प्रचलित है किन्तु अपने हि राज्य में सबसे बढ़िया छत्तीसगढ़िया कहे जाने वाली छत्तीसगढ़ की गरीब जनता अस्पतालों की अनाप सनाप वसूली व परिजनों का सही ईलाज न होने और मनमाने बिल थमाए जाने से मजबूर वस सम्पत्ति बेचकर अथवा कर्ज लेकर इन बिलों का भुगतान करते कंगाल हो गये हैं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव से मांग करती है कि मरीजों से की जा रही अनाप सनाप वसूली पर अंकुश लगाएँ साथ हि पैसा है तो ईलाज कराओ वरना घर वापस चले जाओ की जो नीति निजि अस्पताल प्रबंधनो ने बनायी है उस पर सख्त कार्यवाही हेतु कानून बनाने की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *