पाटन। दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत भवन पतोरा होते हुए गोदी पारा तक सड़क चौड़ीकरन,दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग स्कूल होते हुए ठाकुर देव तक सड़क एवं पतोरा से मुड़पार सड़क की डामरीकरण की माँग मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जोन प्रभारी अश्वनी साहू ने किया था। सड़क निर्माण के लिए सर्वे काम शुरू हो चुका है।
श्री साहू द्वारा किये गए सभी सड़कों की मांग को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है। सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है । जिसमें वरिष्ठ नेता अश्वनी साहू, सुरेश कपूर, रामकुमार बंदे, भूषण कौशल, नरेश श्रीवास, यशवंत ठाकुर, करण सिंह साहू, अजय जोशी, विवेक साहू, राम रतन साहू,धनंजय साहू, रोहित साहू, धनेश्वर ठाकुर सहित अन्य शामिल है।