रानितराई– ग्रामीण अंचल में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता आज दिनांक 14 6 2021 को लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश हेतु 25% छात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों एवमं पालकों के समक्ष लाटरी के माध्यम से निकाला गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि जो अंग्रेजी शिक्षा कल तक शहरों तक सीमित थी। आज ग्रामीण अँचल के बच्चों को उपलब्ध हो रही है ये अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निश्चित ही ग्रामीण अंचल में शिक्षा के बुनियादी ढाँचे को सशक्त करेगी जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा ने कहा की वर्तमान समय में अंग्रेजी शिक्षा छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए अति आवश्यक है महँगे निजी विद्यालयों में ही अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध होने के कारण ग्रामीण एवमं ग़रीब तबक़े के बच्चे अंग्रेजी एवमं आधुनिक शिक्षा से वंचित रह जाते थे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रानीतराई एवमं जामगांव आर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सौग़ात सभी वर्ग के बच्चों के लिये अंग्रेजी गुणवत्तापरक एवमं आधुनिक शिक्षा सुनिश्चित करेगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में सभी संभावनाओं को हक़ीक़त में गढ़ने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी एवमं वर्तमान के प्रतिस्पर्धी परिवेश में अँचल के छात्र छात्राओं की नई राह प्रशस्त होगी श्री टिकरिहा ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रानीतराई एवमं जामगांव आर में शुभारंभ पर मुख्यमंत्री जी का उनके ओएसडी आशीष वर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया !
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर , कमलेश नेताम ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन , एनएसयूआई अध्यक्ष आयुष टिकरिहा, एनएसयूआई पाटन के सलाहकार बाबा चंद्राकर, अजय टिकरिहा, ऐश्वर्य ठाकुर, भविष्य जैन विद्यालय स्टाफ़ एवमं ग्रामीण जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।