ग्राम खपरी कला के महिला किसानो को खेत कि तैयारी कैसे करें जिसमें बताया गया कि खेत कि ग्रीष्मकलिन् गहरी जुतयी करना चाहिए, मृदा परीक्षण कराना चाहिए , मृदा परीक्षण के क्या लाभ है, मृदा नमूना कैसे एकत्रित करें, किस प्रकार कि सावधानियां रखीं जाए, साथ हि मृदा कि उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए अधिकाधिक मात्रा मे जैविक खाद का प्रयोग करेंने कि सलाह दिया । जिससे हमारी मृदा भी सुरक्षित रहे और हमें विष रहित खाना मिले ।
साथ हि घर मे खाली जगह का उपयोग करेने के लिए पोषण उघान के बारे मे बताया जिसमे कौन से प्रकार कि सब्जी लगानी चाहिए किस प्रकार के खाद ,दवाई का उपयोग करें । इस विषय मे हमारे महिला किसानो के द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछें गए जिसका हमारे कृषि विषेशज्ञ उगेंद्र पांडे के द्वारा समाधान बताया गया ।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस मे महिला समूह के 28 सदस्यो ने भाग लिया साथ ही विषय विषेशज्ञ उगेन्द्र पांडे रिलायंस फाउंडेशन से प्रोजेक्ट मैनेजर मिथेलेश साहू प्रोग्राम सपोर्ट महेंद्र साहू उपस्तिथ् रहे।
महेंद्र साहू ने कृषि, पशुपालन,मौसम, एवं सरकारी योजना से जुड़ने के लिए रिलायन्स फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 18004198800 के बारे मे जानकारी दिया गया।