रायपुर– रायपुर के गोगांव क्षेत्र के पास करंट लगने से 1 युवक की मौत हो गयी। दो भैंस लड़ाई कर रही थी। मौके पर दोनों भैसों की भी मौत हो गई।
दो लड़ती भैंस को अलग कराने गए युवक की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई, मचा हड़कंप
आपको बता दे कि दो लड़ती भैंसों को अलग कराने गये 21 वर्षीय प्रकाश साहू की ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग तार से मौके पर ही मौत हो गयी
इस घटना की सूचना पर गुढ़ियारी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि भैंस का सींग छूने से युवक को करंट लगा था।