भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष व पार्षद ने राज्य सरकार पर छात्र हितों को अनदेखा करने का लगाया आरोप
लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष एवं पार्षद वंश गोपाल सिन्हा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप लगाया है कि छात्रों के हितों को अनदेखा कर रही है। कॉलेज की परीक्षाएं चल रही है किंतु छात्रों को उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराने में प्रदेश सरकार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे छात्र एवं उच्च शिक्षा प्रशासन परेशान है ।
उदाहरण देते हुए बताया कि गरियाबंद जिला मुख्यालय के शासकीय उपाधि महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही है, लेकिन दुर्भाग्य है कि छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका नहीं मिल पा रहा है। उत्तरपुस्तिका के लिए राशि जमा की गई है, इसके बावजूद छात्रों को उत्तरपुस्तिका तैयार करना पड़ रहा है। वर्तमान में बीएड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। यहां के महाविद्यालय में 1300 से अधिक छात्र एवं गुरूकुल, आईटीएस महाविद्यालय के छात्र भी शासकीय महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका लेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका के लिए लगातार छात्रों की भीड़ लग रही है। अनेक छात्रों को उत्तरपुस्तिका बाहर से खरीदना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों छात्र उत्तरपुस्तिका लेने कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन छात्रों को निराश लौटना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है।
श्री सिन्हा ने छात्रों को जल्द उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग की है। बताया कि वह पूर्व में छात्रसंघ सह सचिव के पद पर रहते हुए लगातार छात्रों के हित को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। वे छात्रों की परेशानियों से अवगत है।