कांकेर . कांकेर जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडे से जिले के व्यायाम शिक्षकों ने मुलाकात करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रसन्नचित होकर सभी व्यायाम शिक्षकों से उनका परिचय पूछा तथा कांकेर जिले का नाम प्रदेश में अव्वल हो इसके लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। चर्चा में उन्हें जब यह ज्ञात हुआ कि कांकेर जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट है तो उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर आबिद खान, डॉ. मंजू शर्मा, कमल यदु, डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा, नमिता साहू, प्रधुम्न श्रीवास, उमा शंकर गंजीर, महेंद्र नेताम, प्रभा जैन, परवीन सिद्दीकी, वाजीद खान आदि उपस्थित थे।