उत्तर बस्तर कांकेर. बोर्ड परीक्षा को भयमुक्त और सहज बनाने के लिए कांकेर जिला में अभिनव प्रयास किया जा रहा है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं जो बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं, उन विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व तिलक वंदन कर स्वागत किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में ’परीक्षा उत्सव’ का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चे भयमुक्त वातावरण में परीक्षा में सम्मिलित होकर अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डे ने सभी प्राचार्योंं की बैठक लेकर ‘परीक्षा उत्सव’ मनाने निर्देशित किया है। प्रत्येक विद्यालय में परीक्षा उत्सव फ्लेक्सी तैयार करके लगाया गया है, इसकी मॉनिटरिंग जिला के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री के. एल. चौहान द्वारा विडियो जारी करके बच्चों को भयमुक्त वातावरण में परीक्षा देने हेतु मोटिवेशनल संदेश जारी किया गया है, जिसे व्हाट्सएप ग्रुप, यू-ट्यूब के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिले में यह एक अभिनव पहल है, जिसकी सभी पालकगण प्रशंसा कर रहे हैं।