सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई

रोशन सिंह बम्भोले

उतई । जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में कार्यकारिणी सभा की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे निम्नलिखित प्रस्ताव पर चर्चा की गई एवं प्रस्ताव पारित किए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में आए ओपीडी आईपीडी मरीजों के लिए प्रतीक्षालय निर्माण कार्य मे डोम सेट का निर्माण, अस्पताल प्रांगण में दवा वितरण कक्ष के सामने चेकर टाइल्स लगाया जाना, ओपीडी पर्ची काटने वाली जगह के सामने टीन शेड का निर्माण, एक अलग से ऑफिस कक्ष का निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को जगह का चयन कर प्राकलन तैयार करने के लिए कहा गया।ओपीडी में आए मरीजों के लिए हॉस्पिटल परिसर में शौचालय का निर्माण, मरीजों हेतु पेयजल की व्यवस्था सीएमओ उतई को प्राकलनं तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में एसडीएम विनय पोयाम विकासखंड चिकित्सा अधिकारी निकुम डॉ. डी.के. बेलचंदन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उतई डॉक्टर एन. एल. बंजारे मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहेल कुमार एसडीओ पीएचई एफ.सी. बोरकर लोक निर्माण विभाग दुर्ग उपअभियंता युधिष्ठिर सोनवानी सीएसईबी सहायक अभियंता भुपेश वर्मा उपअभियंता सीमा बघेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *