पाटन। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में विश्विद्यालय के निर्देशानुसार वार्षिक परीक्षा 2021 की उत्तर पुस्तिका जमा होना 3 जून से प्रारम्भ हो रहा है जिसका विवरण निम्नानुसार है एम ए पूर्व व अंतिम राजनीति विज्ञान, एमए पूर्व व अंतिम हिंदी साहित्य, एम ए पूर्व व अंतिम समाजशास्त्र, दिनांक 03/06/2021 से 05/06/2021 तक, बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष नियमित व प्राइवेट सभी 04/06/2021 से 07/06/2021 तक, बीए प्रथम वर्ष नियमित व प्राइवेट सभी 07/06/2021 से 09/06/2021 तक, बीए अंतिम वर्ष नियमित व प्राइवेट सभी 07/06 2021 से 09/06/2021 तक जमा लिया जाएगा । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव व परीक्षा प्रभारी बीएम साहू ने सयुक्त जानकरी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी जमा नही किये है वो उत्तरपुस्तिका के साथ अग्रेषण शुल्क सहित कालेज में जमा करेंगे। सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश साथ लावे जिसमें महाविद्यालय द्वारा पावती प्रदान किया जाएगा । सभी लोग शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 के नियमो का पालन करेंगे और मास्क अनिवार्य रूप से लागयेंगे।