दुर्ग। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 24 मार्च 2020 से लगे लाकडाउन के कारण, जहां स्कूल कालेज बंद हो गये थे, तब डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित संघ ने ज्ञान सेतु पोर्टल लांच किया था।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि राज्य के तीन शासकीय इंजीनियरिंग एवं बत्तीस शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों का छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ है। जो तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों के लिए काम करता है। विगत वर्ष महामारी के कारण लगे लाकडाउन मे, एसोसिएशन के सदस्यों को छात्रों की पढ़ाई की चिंता होने लगी थी। इसके लिए एसोसिएशन के पोर्टल पर ज्ञान सेतु टेब बनाया गया था। जिसमें स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के द्वारा लागू पाठ्यक्रम जो शासकीय पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययन करने वाले छात्रों को पढ़ाया जाता है उसके अनुसार, एसोसिएशन के सदस्य जो इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक के शिक्षक है, विषयवार पीडीएफ नोट्स एवं विडियो लेक्चर पोर्टल पर अपलोड किए थे। पोर्टल पर उपलब्ध नोट्स एवं विडियो लेक्चर का अध्ययन कर छात्रों ने परीक्षा पास कि थी। आगे शंकर वराठे ने बताया कि पोर्टल पर 106 शिक्षक पंजीकृत है जो टीचिंग मटेरियल अपलोड करते। एसोसिएशन के सदस्य एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग के व्याख्याता मनीष सोनकर ने 14 विषयों के 130 से ज्यादा नोट्स एवं 150 से अधिक विडियो लेक्चर अपलोड कर एक नया किर्तिमान हासिल किया है। एसोसिएशन की पिछली बैठक में उन्हें सम्मानित भी किया गया। ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष में करीब 80 हजार छात्र छात्राओं ने पोर्टल पर सर्च किया यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। छात्र गूगल में aepct.in टाइट कर एसोसिएशन के पोर्टल पर जाकर ज्ञान सेतु टेब पर क्लिक कर विषयवार मटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं।