आज से नौतपा की शुरुआत होने जा रही

25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है। 3 जून, 2021 तक नौतपा रहेगा। 9 दिनों तक नौतपा रहता है। इन 9 दिनों में सूर्य का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है। मंगलवार से रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा। यानी नौतपे के दिन शुरू हो जाएंगे। 25 मई से 3 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी झुलसाएगी। इस दौरान वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति होने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस होगा। ज्योतिषियों का मानना है कि तेज गर्म हवाएं चलेंगी। आगजनी और बीमारियां बढ़ने की आशंका भी है। जबकि 3 जून के बाद बारिश होने की संभावना है। हालाकि वर्षा काल 20 जून से शुरू होगा और सूर्य 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार, 25 मई से 3 जून तक नौतपा रहेगा। रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्र है। इस नक्षत्र में चंद्र उच्च के होते हैं। इसी नक्षत्र में सूर्य के आ जाने से इस काल में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इसका असर सभी तरफ दिखाई देगा। नौतपा के आरंभ में चार ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र व राहु, एक साथ वृषभ राशि में स्थित होंगे। दूसरी ओर, 30 मई को नौतपे में ही बुध ग्रह वक्री होगा। दो दिन बाद शुक्र भी बुध का साथ छोड़ देगा। इससे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा के योग बनेंगे। यूपी, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात के कच्छ और ओडिशा में भी तेज हवा के साथ वर्षा का योग बनेगा।

ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष नवमेघों में आवर्त नामक मेघ वृष्टि करेगा। इस साल का राजा मंगल है। मंगल के पास ही बारिश का विभाग भी है, जो जल के क्षय का द्योतक है। हालांकि भारत एवं अमेरिका में भारी वर्षा के योग बनेंगे। हवा तेज गति से चलेगी। 3 जून को मध्य प्रदेश में भी वर्षा हो सकती है। रोहिणीवास तट पर होने से समयनिवास धोबी के घर में रहेगा। चार महीने के वर्षाकाल में कुल वृष्टि योग 44 है, जिसमें आषाढ़ में 14, श्रावण में 12, भाद्रपद में 14, अश्विन में 3 योग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *