पाटन। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान रथ को आज पाटन के स्वामी आत्मानंद चौक से प्रारंभ किया गया। रथ पूरे पाटन क्षेत्र के सभी गांवों मे पहुंचकर लोगो को अपील कर कोरोना महामारी से बचाने का प्रयास किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम मे पाटन राज के राजप्रधान मेहत्तर वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन भूपेन्द्र कश्यप, केन्द्रीय मंत्री जवाहर वर्मा, केन्द्रीय विधी विधायी प्रभारी मनोज वर्मा अधिवक्ता, सचिव केदार वर्मा, क्षेत्रप्रधान गण छन्नूलाल वर्मा रवेली, भानूप्रसाद वर्मा जामगांव, सोहन वर्मा खम्हरिया, केन्द्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्य आशीष वर्मा पाटन, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद वर्मा गुजरा, तन्मय वर्मा अरसनारा उपस्थित रहे।