छत्तीसगढ की मान बढाने वाले इन कलाकारों को छ.ग. सरकार से सम्मान की दरकार
खुज्जी–– विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू द्वारा अपने करकमलों से छत्तीसगढी लधू फिल्म गोदावरी के कलाकारों को सम्मान राशि भेट कर छत्तीसगढी परंपरा को जीवित रखने पर बधाई दी है।ज्ञात हो कि इन कलाकारों ने छत्तीसगढ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,धूरवा,बाड़ी के संरक्षण तथा गौमाता के तश्करी पर आधारित लधू फिल्म गोदावरी में अपने कला का लोहा मनवाया है।फिल्म के निर्माता शिवनारायण ताम्रकार,निर्देशक व लेखक राजू टेमरे छत्तीसगढिया,कैमरामैन एन. मुकेश साहू तथा गीत संगीत शंकर पटेल,मोनू साहू,सुमन पटेल है।आशा है लोगों को फिल्म अच्छी लगेगी।छत्तीसगढ सरकार की योजनाओ का प्रसार प्रचार करने वाले इन कलाकारों को जयराम धीवर ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।तथा छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से इन कलाकारों को सम्मानित करने निवेदन किया है।