पाटन। रानितराई थाना प्रभारी को दिनांक 20.05.2021 को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन दिया की आरोपी जितेश्वर साहू ग्राम रीवागहन पिता खेदूराम साहू उम्र 40 वर्ष द्वारा प्रार्थीया को खेत में बुरी नीयत से पीछे से पकड़ कर साडी खींचा गया। प्रार्थिया द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने पर आरोपी कै विरूद्ध अपराध क्रमांक 122/21 धारा 354 , 354 (ख) IPC कायम कर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को सुचना दी गयी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गीरपुंजे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी व्ही प्रभा राव और उनके टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी मंसोड़ नागपुर भागने की फिराक में था पर पुलिस द्वारा उसे तगड़ी घेराबंदी कर दबोच किया गया एवं 24 धंटे के भीतर चालान न्यायालय में पेश कर ज़ेल में दाखिल किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक व्ही प्रभारी उप निरीक्षक विजय मिश्रा आरक्षक सनत सिन्हा, तेजप्रकाश यादव की भूमिका सराहनीय रही।