भूपेश सरकार किसानों से किये वादा बरकरार रख किसानों को न्याय दे रही है-राकेश ठाकुर

पाटन। वर्तमान मे कोरोना वायरस संक्रमण काल के दुष्प्रभाव से समाज का हर वर्ग कठिन दौर से गुजर रहा है और इनमें मजदूर किसानो पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के किसान हितैसी भूपेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राजीव गांधी न्याय योजना कृषको के लिए संजीवनी साबित हो रही है। अन्नदाता किसान और कृषि क्षेत्र का संर्वागीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। किसान फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते है। उपर से कोरोना सक्रमण जैसी महामारी के चलते भी कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी की उपस्थिति में पहिली क़िस्त का भुगतान होगा। पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं किसान नेता राकेश ठाकुर ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार कृषि आदान सहायता राशि की पहिली क़िस्त ₹1500 करोड़ की भुगतान किसानों को पहिली क़िस्त के रूप में करेंगे। इससे प्रदेश के 22 लाख किसान लाभांवित होंगे।

श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से किये वादा बरकरार रख किसानों को न्याय दे रही है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि कोरोना संकट में किसानों के।लिये संजीवनी साबित होगी। इससे किसानों को काफी राहत मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *