भाजपाइयों को दलाली कमाने नही मिल रहा इसलिये कर रहे बयानबाजी-लीलाधर वर्मा

पाटन। भाजपा मंडल की सयुक्त बयान बाजी का खंडन करते हुए नगर पंचायत पाटन की पार्षद लीलाधर वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब से किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार आयी है तब से केंद्र सरकार की आँखों में खटकने लगी है । तभी केंद्र की सरकार राज्य सरकार की हर जनहितैषी योजनों को रोकने के लिए राज्य सरकार की हिस्से की राशि को भी नही दे रही है । जिसमे जी एस टी की राज्य अंश 13 हजार करोड़ रुपये को नही दिये है फिर भी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सभी दिशा में अच्छा कार्य कर रहे है और आम जन की आवाज भूपेश है तो भरोसा है कि नारा को सुनकर ये भाजपाई और बौखला गए है । तभी उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है । कांग्रेस सरकार कृषि के लिए कर्ज को मांफ किये है, साथ ही जलकर भी मांफ किये है , और 2500 रुपये में प्रति क्विंटल धान खरीदी भी किये है , लेकिन मोदी सरकार अंडगा डालने छतीसगढ़ की किसानों की धान को लेने से मना किये है फिर भी किसान हितैषी कांग्रेस सरकार खरीद रहे है ।
जो पूर्ववर्ती सरकार 2100 रुपये धान खरीदी की वादा के साथ 270 रुपये बोनस देने की बात किया था वो खुद वादा नही निभा पाए वो मादी की अड़चनों पर कुछ नही बोल पा रहे है साथ ही किसानों की खाद पर वृद्धि किये हुए है जिससे किसान खिलाफ है। तीन कृषि बिल को किसान वापस लेने के लिए आंदोलनरत है तब से मोदी सरकार और उसके नुमाइंदों को यहां की किसान खटक रहे है ।रमन सरकार जो 10 क्विंटल खरीदी की एलान किये थे तो ये भाजपाई गायब थे और आज कांग्रेस सरकार लगभग 15 किविंटल खरीद रहे है वो भी केंद्र की बिना बोनस के तो इनके पेट मे दर्द हो रहा है और अनर्गल बयानबाजी कर रहे है । इन नेताओ में दम है तो मोदी को बोले कि धान की समर्थन मूल्य में कम से कम 25 प्रतिशत वृद्धि कर तभी 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने वाली बात को लेकर कुछ कह सकते है अन्यथा भाजपा झूठा साबित होगा ।
एक किसान परिवार घरेलू बिजली की एवरेज रिडिंग निकाल कर जब अध्ययन किये तो 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ कर भुगतान आधी ले रहे है तभी रमन के लोगो की कांग्रेस सरकार की योजना की बदनाम करने पर जोर कोशिश कर रहे है लेकिन जनता को भूपेश पर भरोसा है क्योंकि किसान पुत्र छत्तीसगढ़ के मुखिया है ।
स्वास्थ की दिशा में केंद्र से आगे चल रहे है छत्तीसगढ़ सरकार टीकाकरण, बचाव कार्य , आयुष्मान भारत जे साथ स्थानीय लोगो के लिए गम्भीर बीमारी की इलाज हेतु 5 लाख रुपये तक कि प्रव्वधान किये इसलिए स्थानीय भाजपा मंडल को खटक रहा है ।
जो भाजपा सरकार एकदम से स्थानीय निकाय की कर में दो गुना वृद्धि किये थे और हर साल 10 प्रतिशत हर साल भाजपा सर्मथक निकाय और बढ़ रहे थे जिसकी मार जनता झेल रहे थे उसमे अभी तक किसी निकाय ने वृद्धि नही किया है और नही ही राज्य सरकार ने वृद्धि हेतु कोउ आदेश जारी किया है ,शहरी नागरिक को राज्य सरकार ने करो में राहत दिया है ।
भाजपा सरकार के कार्यकाल में भाजपाई ने रेत की माफिया गिरी करके जो खनिज राजस्व में घोटाला किया था उसको रोकने हेतु कांग्रेस सरकार ने गौण खनिज अधिनियम में संशोधन कर राज्य स्तर पर टेंडर किये है तभी भाजपा को दलाली कमाने नही मिल रहा है तो खटक रहा है जबकि इन सब राजस्व से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पोषण,कृषि क्षेत्र में राज्य की जनता के लिए योजना बनाकर लाभ पहुँचा रहे है तो भाजपाइयों के आंखों में चुभ रहा है ।
कांग्रेस आम जनता के साथ मजदूर किसान और मध्यम वर्गों की हिट के लिए काम करने वाली सरकार के रूप में स्थापित है और गरीब के हित के लिए योजना बनाकर काम करने वाली सरकार है , भाजपा जो कांग्रेस सरकार के समय निर्मित सार्वजनिक उपक्रम से देश की विकास किये उन्ही उपक्रमो को भाजपा के केंद्र सरकार निजी हाथों को बेच रहा है जिसको हम कांग्रेस जन विरोध करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *