ओदरागहन सरपंच जिनेश जैन ने लगवाया कोविड सुरक्षा टीका

पाटन। गुरुवार को ओदरागहन में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ। जिसमे युवा सरपंच जिनेश जैन ने ग्राम के प्रथम नागरिक होने का परिचय सबसे पहले टीका लगाकर लोगो को संदेश दिया कि सभी अवश्य रूप से टीका लगाए। कोरोना काल मे लोगो को सतर्कता बरतने शाशन के दिये निर्दोषों का पालन करने की अपील लोगो से किया। युवाओं को फ़ोन के माध्मय से जागरूक किया कि टीका लगवाए गली मोहल्लों में भ्रमण कर लोगो को समझाइश दिया। टीकाकरण के अफवाहों से दूर रहे। टीका लगवाए अपने गांव और पूरे देश को कोरोना के जंग लड़ने में साथ दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *