पाटन. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडपेंड्री में सत्र 2019-20 में विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं तथा खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो , मेडल तथा कापियां देकर सम्मानित किया गया । कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई तथा उनके द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट की गई ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती त्रिवेणी बंजारे विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि होरी लाल वर्मा , श्रीमती द्रोपति बंजारे तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद कश्यप उपस्थित थे।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने तथा अच्छे अंक अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।
प्राचार्य डॉक्टर एस के टिकरिहा ने 100% परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती एस. मार्कंडेय ने तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्रीमती ए. कुकड़े ने किया । इस अवसर पर पालक गण एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।